लाखों रुपए की लागत से बना क्रीड़ा भवन बना शो पीस- मोर्चा।
एक साल पहले हैंडओवर किया था पालिका को
लगभग 76 लाख में तैयार हुआ था भवन
खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रहा भवन का लाभ
विकासनगर विधानसभा बनी शो पीस बनाने वाली पहली विधानसभा !
उत्तराखंड विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा टीम द्वारा मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, विकास नगर के परिसर में बने क्रीड़ा भवन की दुर्दशा देख आश्चर्य जताया | नेगी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री की घोषणा वर्ष 2014 के द्वारा 75.58 लाख रुपए की लागत से उक्त भवन एमडीडीए द्वारा बनाया गया था, जिसको नगर पालिका परिषद को हैंडओवर किया जा चुका है, लेकिन एक वर्ष व्यतीत होने के उपरांत भी इस क्रीडा भवन का प्रयोग नहीं हो पाया, जिससे यह भवन आज शो पीस बन गया है | नेगी ने कहा कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में लाखों- करोड़ों रुपए की लागत से बने हुए कई निर्माण कार्य (भवन, पुल,हॉस्पिटल) शोपीस बनते जा रहे हैं, जिससे जनता को कोई लाभ आज तक नहीं मिल पाया है |ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी सिर्फ अपनी कमीशन खोरी के चक्कर में ऐसे शो पीस पर शो पीस बनाए जा रहे हैं |यह एक तरह से सिर्फ और सिर्फ राज्य और केंद्र सरकार के धन को ठिकाने लगाने का माध्यम बन चुका है |इस प्रकार के गैरजिम्मेदाराना रवैए के चलते खिलाड़ियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है | नेगी ने चिंता जताई कि जब निर्माण कार्य संपन्न हो गए हैं तो इसके बनाने के मकसद पर क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है ! मोर्चा कीड़ा भवन की दुर्दशा को लेकर शीघ्र शासन में दस्तक देगा | मोर्चा टीम में -महासचिव आकाश पंवार , दिलबाग सिंह, मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी,अतुल हांडा, महेंद्र भंडारी,सुशील भारद्वाज आदि मौजूद थे |
Author: NM News live
Post Views: 220