National media news ( nm news)

सम्पादक देवेन्द्र राय

January 3, 2025 8:03 pm

National media news ( nm news)

सम्पादक देवेन्द्र राय

Follow Us

January 3, 2025 8:03 pm

तारा तोमर ने भीमल के पेड़ को बनाया शानदार रोजगार का श्रोत 

तारा तोमर ने भीमल के पेड़ को बनाया शानदार रोजगार का श्रोत 

 

15 से 20 महिलाओं को मिल चुका है रोजगार  

भीमल के पेड़ से रोजगार का सृजन करने वाली भूड़ लांघा विकास नगर देहरादून निवासी तारा तोमर आज उत्तराखंड की आईकान बन चुकी हैं।

तारा तोमर बताती हैं कि सबसे पहले मैंने एनआरएलएम द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी फिर मैं जब गांव गयी तो देखा कि भीमल की पत्तियों का प्रयोग गांव वाले अपने जानवरों के लिए करके उसके छाल को फेंक देते हैं । तब मैंने एक योजना बनाई, मैंने भीमल के रेशों को इकट्ठा कर उससे रस्सियां तैयार की फिर उन रस्सियों से खूबसूरत हस्त-शिल्प टोकरियां हैंडबैग पांवदान इत्यादि तैयार किए फिर उन तैयार हस्त-शिल्प को एनआरएलएम द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों में स्टाल लगाए जाने लगे फिर डिमांड बढ़ी और आज भीमल से बने ये सुंदर हस्त-शिल्प रोजगार सृजन का श्रोत बन गए हैं।
NM News live
Author: NM News live

1 thought on “तारा तोमर ने भीमल के पेड़ को बनाया शानदार रोजगार का श्रोत ”

Leave a Comment