National media news ( nm news)

सम्पादक देवेन्द्र राय

January 3, 2025 7:46 pm

National media news ( nm news)

सम्पादक देवेन्द्र राय

Follow Us

January 3, 2025 7:46 pm

सेपियंस स्कूल विकासनगर में धूमधाम से मनाया गया “नॉस्टेल्जिया2” तथा “नव वर्ष कार्यक्रम”

सेपियंस स्कूल विकासनगर में धूमधाम से मनाया गया “नॉस्टेल्जिया2” तथा “नव वर्ष कार्यक्रम”

 

  विकास नगर में मनोरंजक “नॉस्टेल्जिया 2” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय पूरे विद्यालय को झालरों, लड़ियों और रंगोली से सजाया गया। विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा रानी सपरा , प्रबंधक महोदय श्री रवि कांत सपरा,श्रीमती रशिता सपरा तथा स्कूल प्रधानाचार्य श्री नवीन तनेजा, हरबर्टपुर प्रधानाचार्या सुश्री रश्मि गोयल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सेपियंस विद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं तथा सेपियंस स्कूल में अपना शिक्षण कार्य देने वाले अध्यापकों, पूर्व प्रधानाचार्य श्री जी आर गंगवार का विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से स्वागत किया गया।

आए हुए छात्र छात्राओं,अध्यापकों,अतिथियों को उपहार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद विभिन्न प्रकार के विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी आयोजित किए गए जिसका वहां उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया साथ ही गीत संगीत कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन करना भी होता है।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा रानी सपरा , प्रबंधक श्री रविकांत सपरा तथा श्री रिकेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री रवि कांत सपरा जी ने अतिथियों, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों का हृदय से आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

NM News live
Author: NM News live

Leave a Comment