National media news ( nm news)

सम्पादक देवेन्द्र राय

January 5, 2025 6:45 pm

National media news ( nm news)

सम्पादक देवेन्द्र राय

Follow Us

January 5, 2025 6:45 pm

बस अड्डा हरबर्टपुर के मामले में मुख्य सचिव सख्त, दिए निर्देश -मोर्चा

बस अड्डा हरबर्टपुर के मामले में मुख्य सचिव सख्त, दिए निर्देश -मोर्चा
विधानसभा, विकासनगर में सरकारी संपत्तियों को शोपीस नहीं होने देंगे
विकासनगर-हरबर्टपुर में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गये बस अड्डे को शो पीस होने से बचाने एवं समस्त रूटों की बसों का संचालन उक्त बस अड्डे से ही कराने के मामले में जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मुख्य सचिव से आग्रह किया था , जिस पर मुख्य सचिव ने सचिव, परिवहन को कार्यवाही के निर्देश दिए | नेगी ने कहा कि बस अड्डे से बसों का संचालन न होने की वजह से इसके बनाने का मकसद लगभग ख़त्म सा हो गया है यानी बस अड्डा यात्रियों के इंतजार में दम तोड़ रहा है| नाम मात्र के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 5- 7 बसें अड्डे की परिक्रमा करने भर को आती हैं, जबकि सवारियां चौराहे से ही उठती हैं | नेगी ने कहा कि बस अड्डे पर सभी बसों का संचालन न होने से हरबर्टपुर चौराहे व आसपास लगने वाले जाम से भी जनता को निजात मिलेगी |आलम यह है कि आए दिन सुबह- शाम हरबर्टपुर में काफी देर तक जाम में लोग फंसे रहते हैं | आलम यह है कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सिर्फ कमीशन खोरी कर आंखें मूंद रहे हैं, जिसको मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा | मोर्चा बस अड्डे से ही समस्त रूटों की बसों का संचालन कराकर जनता को राहत दिलाने का काम करता रहेगा|
NM News live
Author: NM News live

Leave a Comment