National media news ( nm news)

सम्पादक देवेन्द्र राय

January 5, 2025 6:57 pm

National media news ( nm news)

सम्पादक देवेन्द्र राय

Follow Us

January 5, 2025 6:57 pm

विश्व एड्स दिवस पर समाज में एड्स के प्रति जागरूकता

विश्व एड्स दिवस पर समाज में एड्स के प्रति जागरूकता

 

03 दिसम्बर 2024, विकासनगर

विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत आज दिनांक 3 दिसम्बर 2024 को वीर शहीद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के बी एड विभाग में 2024 एड्स दिवस की थीम (Take the Rights Path: my Health, my Right) पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी एड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से समाज में एड्स के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य किया और सन्देश प्रेषित किया कि आज भी बिना जागरूकता के एड्स समाज के लिए कितना घातक है एवं जानलेवा है। छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया कि अगर हमें अपने समाज एवं देश को एड्स मुक्त बनाना है तो लोगों को बिना झिझक इसके बारे में बात करनी होगी एवं एक दूसरे को जागरूक करना होगा ।

प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में शिवानी, निकिता, लक्ष्मी, रेनू, अदीबा, आस्था, सीमा, तनुजा, आरती,अमीषा, नीरज एवं अंशुल आदि रहे।

अध्यापकों में श्रीमती प्रिंसी कर्णवाल, डॉ कविता बडोला, श्रीमती दीपमाला, श्री जे पी नौगाईं, श्री अभिषेक गौड़ एवं श्री विमल डबराल उपस्तिथ रहे।

NM News live
Author: NM News live

Leave a Comment