15 अप्रैल 2025, विकासनगर।
रसायन विज्ञान विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
आज वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, विकासनगर, देहरादून में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के रसायन विषय के समस्त छात्रों ने भाग किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सी वी रमन समूह ने प्राप्त किया, जिसमें अक्षत, ऋतिक, अभिजीत सिंह, आयुष और पलक (बीएससी द्वितीय सेमेस्टर) शामिल थे। द्वितीय स्थान आशिमा चटर्जी समूह ने प्राप्त किया, जिसमें श्रीमन सैनी, अंकित, सूर्यांश, महक और रिंकी (बीएससी द्वितीय सेमेस्टर) शामिल थे। तृतीय स्थान वाय सुब्बाराव समूह ने प्राप्त किया, जिसमें साधना, कुसुम, दीपाली, निकिता और संजना (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) शामिल थीं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएस नेगी ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को विभागीय प्रतियोगिता में भाग लेने और नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान की छात्रा कु. निकिता श्रीवास्तव और शिवानी भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, श्री गंभीर सिंह, डॉ पीएस चौहान, डॉ श्वेता पांडे और डॉ डी एस रावत एवं पूनम आदि उपस्थित रहे।
